उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में मिला युवक का शव मिला, हत्या का आरोप - युवक का शव मिला

यूपी के हाथरस जिले में एक युवक का शव बरामद हुआ है. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हाथरस में मिला युवक का शव मिला
हाथरस में मिला युवक का शव मिला

By

Published : Mar 18, 2021, 1:07 PM IST

हाथरस:जिले की सदर कोतवाली इलाके के गिजरौली ब्लॉक के पास एक युवक का शव मिला बरामद हुआ है. शव की पहचान वीरेंद्र निवासी नगला मोतिराय के रूप में हुई. वीरेंद्र बुधवार की शाम टेंपो से लेवर को गिजरौली छोड़ने आया था. बृहस्पतिवार की सुबह उसका शव ब्लॉक के पास मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जहां शव की शिनाख्त चंदपा कोतवली इलाके के गांव नगला मोतीराय के 35 साल के वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. परिवार के लोगों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है.

टेंपो से लेबर छोड़ने गया था गिजरौली

मृतक के ताऊ सरदार सिंह ने बताया कि वीरेंद्र बुधवार की शाम वह अपने टैंपों से लेबर को छोड़ने गिजरौली गया था. उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. सुबह उसकी डेड बॉडी गिजरौली में ब्लॉक के पास मिली. उनका आरोप है कि वीरेंद्र की हत्या की गई है.

मृतक के शरीर पर नहीं है कोई भी चोट

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार की बाहरी चोट के कोई निशान नहीं है. मृतक के परिजनों को सूचित कर बुला लिया गया है. पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details