हाथरस:सहपऊ कोतवाली इलाके के गांव नगला कली मढ़ाका में मंगलवार की सुबह एक महिला का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर एएसपी और सीओ ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस घटना के संबंध में लोगों से जानकारी भी ली. बहरहाल, महिला के शव की शिनाख्त कर ली गई है.
महिला के शव की शिनाख्त कर ली गई है. सोमवार को लापता हुई महिला का शव मंगलवार को मिला
गांव नगला कली मढ़ाका में खोंडा लिंक मार्ग तिराहे पर बने यात्री प्रतीक्षालय में मंगलवार की सुबह एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था. मृतक की पहचान सीता (30) पत्नी वीरबल सिंह के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक, महिला सोमवार दोपहर अपने घर से सादाबाद स्थित बैंक से पैसा निकालने के लिए निकली थी, लेकिन वह रात तक घर वापस नहीं लौटी. परिजनों ने उसे काफी तलाश किया, उसका कोई सुराग नहीं लग सका, लेकिन मंगलवार की सुबह उसका शव यात्री प्रतिक्षालय में पड़ा मिला.
शव होने की सूचना सहपऊ कोतवाली पुलिस को दी गई. इसके बाद एएसपी प्रकाश कुमार और सीओ योगेश भी मौके पर पहुंच गए. एसपी ने भी सहपऊ पहुंच कर मामले की छानबीन की है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली से महिला पहुंची थी गांव
महिला अपने पति के साथ पिछले पांच-छह साल से दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रह रही थी. उसका पति वीरबल फर्नीचर का काम करता है. परिवार में एक शादी समारोह था, जिस वजह से ये लोग गांव नगला कली मढ़ाका आए हुए थे.
एसपी विक्रान्त वीर ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली गई है. वारदात के खुलासे के लिए टीम बनाई गई हैं. जल्दी इस घटना का अनावरण हो जाएगा. महिला की हत्या किसने और क्यों की?, इसकी जांच पड़ताल करने में पुलिस लगी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पड़ताल पूरी होने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.