हाथरस: जिले के रेलवे स्टेशन पर ईएमयू पैसेंजर ट्रेन की बोगी में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रुकते ही यात्रियों ने जीआरपी को सूचना दी. मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हाथरस जंक्शन पर ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी कि बोगी में किसी महिला का शव पड़ा है. जीआरपी की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी तक मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि महिला की उम्र करीब 40 साल है, जो कि विक्षिप्त मालूम हो रही है.