उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: खेत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - हाथरस की खबरें

यूपी के हाथरस में एक युवक का शव धान के खेत में पाया गया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. आरोप है कि रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.

धान के खेत में मिला युवक का शव

By

Published : Oct 29, 2019, 4:25 PM IST

हाथरस: जिले में जंक्शन कोतवाली इलाके के गांव अमोखरी में एक युवक का शव गांव के ही पास धान के खेत में पाया गया है. युवक के शव पर धारदार हथियार की चोटें पाई गई हैं. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

धान के खेत में मिला युवक का शव.

धान के खेत में मिला युवक का शव

  • मामला जंक्शन कोतवाली इलाके के गांव अमोखरी का है.
  • एक युवक का शव धान के खेत में पाया गया.
  • शव गांव के ही हरपाल के बेटा एवरन सिंह का है.
  • रविवार की शाम वह सामान लेने जाने की बात कहकर घर से निकला था.
  • वह घर वापस नहीं लौटा, जिस पर परिजनों ने इधर-उधर खोजबीन की.
  • सोमवार को उसका शव एक खेत में पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली.

पुलिस ने यह जानकारी एवरन सिंह के परिवार को दी, जिसके बाद परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरी पर पुलिस ने मामले की तहरीर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

हरपाल सिंह ने बताया कि उसके परिवार की दुश्मनी बहुत लोगों से चल रही है. उसने बताया कि उनके मकान पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था, जिसके बाद कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया. लोग उससे से दुश्मनी मानने लगे. हरपाल सिंह ने यह भी बताया कि उसे नहीं पता नहीं कि उसके बेटे की हत्या किसने की है.

युवक की बॉडी मिली थी, जिस पर धारदार हथियार की चोटे पाई गई हैं. इस मामले में तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. इस मामले में पुलिस को कुछ क्लू मिले हैं, जिसके आधार पर हत्यारे शीघ्र पकड़े जाएंगे.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details