हाथरस:जनपद में मंगलवार को हतीसा गांव के नजदीक रेलवे ट्रैक पर संदिग्धावस्था में एक युवक का शव पड़ा मिला था, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया था, जिसकी पहचान कई घंटों बाद हुई. मृतक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. शव की शिनाख्त के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच-पड़ताल के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या हादसा.
हाथरस: संदिग्धावस्था में रेलवे ट्रैक पर मिले शव की हुई शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस - हत्या का मामला
यूपी के हाथरस में मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला था, जिसको पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. शव मिलने के कुछ घंटे के बाद ही युवक की शिनाख्त कर ली गई थी. मृतक के परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जो भी तथ्य सामने आऐंगे उसी के आधार पर कार्रवाई होगी.
संदिग्धावस्था में रेलवे ट्रैक पर मिले शव की हुई शिनाख्त
रेलवे ट्रैक पर संदिग्धावस्था में मिला युवक का शव
- एटा जनपद के निधौली कला का रहने वाला 37 साल का राजपाल हाथरस गेट कोतवाली इलाके के गांव नगला अलगर्जी में अपनी बहन के यहां आया हुआ था.
- बहन के यहां होने वाले पूजा के कार्यक्रम का सामान लेने के लिए वह अपने भांजे के साथ सोमवार को रात लगभग नौ बजे निकला था.
- रास्ते में मामा-भांजे का कुछ लोगों से विवाद हो गया, जिसके बाद मारपीट भी हुई.
- मृतक का भांजा तो वहां से भाग लिया लेकिन मामा राजपाल का शव मंगलवार की सुबह हतीसा के पास रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला.
- जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
- मंगलवार की शाम को उसकी पहचान हो गई, मृतक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिवार के लोगों द्वारा किसी से झगड़ा होना बताया गया है. अभी तहरीर नहीं मिली है. जांच-पड़ताल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई होगी.