हाथरस : जिले की हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र स्थित कस्बा मेंडू के जाटवान मोहल्ले से पांच दिन पहले लापता हुए किशोर का शव पास के गांव की नहर के पुल के नीचे पड़ा हुआ मिला. 12 साल का रोहित 7 अप्रैल को लापता हुआ था. परिवार के लोग उसकी हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर करने की बात कर रही है.
इसे भी पढ़ें-अपहरण के बाद छात्रा की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
अपहरण के बाद हत्या की आशंका
कस्बा मेंडू के मोहल्ला जाटवान निवासी रिंकू का 12 साल का बेटा रोहित कुमार 7 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे घर से निकला था. वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने किशोर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी. जांच में जुटी पुलिस को रविवार को किशोर का शव कस्बा मेंडू के सटे गांव नरायनपुर के निकट नहर के पुल के नीचे पड़ा हुआ मिला. रोहित कुमार के परिजनों ने मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त की. यहां पर सीओ सिकंदराराऊ सुरेंद्र सिंह भी पहुंच गए. किशोर की मां आशा का कहना है कि उसके बेटे की अपहरण के बाद हत्या की गई है.
इसे भी पढ़ें-एम्बुलेंस में मरीज की बजाय भरी थी शराब, पुलिस ने पकड़ा
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि लापता किशोर की हत्या हुई है या फिर उसकी मौत की कोई और वजह है यह जांच पड़ताल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा.