हाथरस: जिले के सासनी थाना क्षेत्र स्थित बिहारी गांव के रहने वाले 35 साल के राजीव राजवीर का शव विजयगढ़ रोड पर मिला था. राजवीर मंगलवार की रात को घर से दो लोगों के साथ निकला था. शव मिलने से परिवार के लोग सदमे में हैं.
पहले भी की गई थी मारने कोशिश
राजवीर के भतीजे सोनू ने बताया कि राजवीर 70 हजार रुपये लेकर निकला था. भतीजे का कहना है कि राजवीर को एक बार पहले भी मारने की कोशिश हो चुकी है. उसने बताया कि गांव में दो पुलिसवालों ने आकर शव मिलने की जानकारी दी थी. इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर कपड़ों से पहचान की है. उसके चाचा की हत्या के साथ ही ईंट से सिर और हाथ भी कुचले गए हैं.