हाथरस:जनपद केकोतवाली सदर क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी स्थित एक मकान से मंगलवार को युवक की सड़ी हुई लाश मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने के काफी देर बाद मृतक की शिनाख्त हो सकी.
काशीराम कॉलोनी में ब्लॉक नंबर 73 के मकान नंबर 1158 उमेश गुप्ता के नाम आवंटित है. इसी मकान में एक युवक (30) का सड़ा हुआ शव पड़ा मिला. मंगलवार सुबह शव से बदबू आने पर लोगों ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो सभी दंग रह गए. आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. काशीराम कॉलोनी निवासी पंकज ने बताया कि जिसके नाम पर यह मकान एलॉट था, वह पति-पत्नी मर चुके हैं. इनका एक लड़का है, जिसका कोई अता-पता नहीं है कि वह कहां रहता है.