उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशीराम कॉलोनी के मकान से आ रही थी बदबू, नजारा देख लोगों के उड़े होश - हाथरस खबर

हाथरस में काशीराम कॉलोनी के एक मकान में मंगलवार को एक युवक की लाश पड़ी मिली. लाश से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवक की लाश मिली
युवक की लाश मिली

By

Published : Jun 15, 2021, 10:54 PM IST

हाथरस:जनपद केकोतवाली सदर क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी स्थित एक मकान से मंगलवार को युवक की सड़ी हुई लाश मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने के काफी देर बाद मृतक की शिनाख्त हो सकी.

काशीराम कॉलोनी में ब्लॉक नंबर 73 के मकान नंबर 1158 उमेश गुप्ता के नाम आवंटित है. इसी मकान में एक युवक (30) का सड़ा हुआ शव पड़ा मिला. मंगलवार सुबह शव से बदबू आने पर लोगों ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो सभी दंग रह गए. आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. काशीराम कॉलोनी निवासी पंकज ने बताया कि जिसके नाम पर यह मकान एलॉट था, वह पति-पत्नी मर चुके हैं. इनका एक लड़का है, जिसका कोई अता-पता नहीं है कि वह कहां रहता है.

अज्ञात शव मिलने की जानकारी आर्यनगर माया टॉकीज निवासी एक परिवार को मिली. परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और शव की शिनाख्त 30 साल के रिंकू पुत्र हरिया निवासी आर्यानगर, माया टॉकीज के रूप में की. लोगों ने बताया कि रिंकू शनिवार शाम से ही लापता था. परिजन उसकी तलाश में लगे हुए थे. परिजनों के मुताबिक, रिकू हलवाई का काम करता था. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की ज रही है. रिंकू इस मकान तक कैसे पहुंचा? इस सवाल का जवाब अभी शायद पुलिस के पास भी नहीं है. फिलहाल घटनास्थल के आसपास की जांच और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-इंजीनियरिंग के चार लाख से ज्यादा छात्रों को राहत, इस साल नहीं बढ़ेगी फीस

ABOUT THE AUTHOR

...view details