उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: पेड़ से लटका मिला विवाहित युवक-युवती का शव, मचा हड़कंप - विवाहित युवक युवती ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक पेड़ से विवाहित युवक-युवती का शव लटका मिला. जानकारी होने पर इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

विवाहित युवक-युवती ने की आत्महत्या.

By

Published : Aug 14, 2019, 12:27 PM IST

हाथरसः सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब युवक-युवती का शव पेड़ से लटका मिला. बताया जा रहा है कि युवती अपनी ससुराल से मायके आई हुई थी. वहीं युवक की पत्नी अपने मायके गई हुई थी. माना जा रहा है कि आपसी प्रेम संबंधों के चलते दोनों ने खुदखुशी कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

घटना की जानकारी देते एएसपी.

इसे भी पढ़ें:-एटा: अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी, मिला महाराष्ट्र के पते का आधार कार्ड

क्या है पूरा मामला-

  • सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में विवाहित युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली.
  • 24 साल के युवक की शादी जिला आगरा के थाना खंदौली के एक गांव में हुई थी.
  • वहीं 22 वर्षाीय युवती की शादी मथुरा में हुई थी.
  • रक्षाबंधन का त्योहार होने की वजह से युवती अपने मायके आई हुई थी.
  • वहीं युवक की पत्नी अपने मायके गई हुई थी.
  • बुधवार की सुबह दोनों के शव एक पेड़ से लटके हुए मिए.
  • सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.
  • मृतकों के परिजन इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें:-पीलीभीत: पानी से भरे गड्ढे में मिला लापता बच्चे का शव, मचा हड़कंप

दोनों शादी शुदा थे. तीन महीने पहले अलग-अलग घरों में इनकी शादी हुई थी और दोनों में की आपस में जान-पहचान थी. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details