उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में दबंग और उसके गुर्गों ने की होटल संचालक और कर्मियों की पिटाई, जांच के आदेश - हरदोई समाचार

हरदोई जिले में दबंग युवक और उसके गुर्गों की दबंगई का मामला सामने आया है. इन लोगों पर होटल संचालक और होटल पर काम करने वाले लोगों की पिटाई करने का आरोप है. होटल संचालक की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं.

etv bharat
दबंग और उसके गुर्गों ने किया होटल संचालक और कर्मियों की पिटाई.

By

Published : Feb 27, 2020, 11:04 PM IST

हरदोई:हरदोई कोतवाली शहर इलाके में दबंग लोगों में शुमार राजवर्धन सिंह राजू और उनके गुर्गों पर एक होटल संचालक और होटल पर काम करने वाले लोगों की पिटाई करने का आरोप लगा है. दरअसल कल मध्यरात्रि बाद करीब 1 बजकर 15 मिनट पर रात में राजवर्धन सिंह राजू गाड़ियों के काफिले के साथ अपने गुर्गों को लेकर होटल पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने खाने की मांग की.

दबंग और उसके गुर्गों ने किया होटल संचालक और कर्मियों की पिटाई.

होटल कर्मियों और संचालक ने देर होने का हवाला देकर रोटी न होने की बात कही, जिसके बाद दबंग और उसके साथ गए गुर्गों ने रोटी बनाने को कहा. मना करने पर दबंगों ने होटल संचालक और कर्मियों की पिटाई कर दी. होटल संचालक ने इस मामले की शिकायत पुलिस से दी है. एसपी के आदेश पर दबंग और उसके गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:-5 IPS अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए भेजी गई रिपोर्ट, IPS वैभव कृष्ण ने लगाए थे आरोप

कोतवाली शहर इलाके के रेलवे गंज में एक होटल में कुछ लोग पहुंचे थे, जहां उन्होंने होटल संचालक और होटल कर्मियों के साथ मारपीट की है. इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details