हरदोई:हरदोई कोतवाली शहर इलाके में दबंग लोगों में शुमार राजवर्धन सिंह राजू और उनके गुर्गों पर एक होटल संचालक और होटल पर काम करने वाले लोगों की पिटाई करने का आरोप लगा है. दरअसल कल मध्यरात्रि बाद करीब 1 बजकर 15 मिनट पर रात में राजवर्धन सिंह राजू गाड़ियों के काफिले के साथ अपने गुर्गों को लेकर होटल पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने खाने की मांग की.
होटल कर्मियों और संचालक ने देर होने का हवाला देकर रोटी न होने की बात कही, जिसके बाद दबंग और उसके साथ गए गुर्गों ने रोटी बनाने को कहा. मना करने पर दबंगों ने होटल संचालक और कर्मियों की पिटाई कर दी. होटल संचालक ने इस मामले की शिकायत पुलिस से दी है. एसपी के आदेश पर दबंग और उसके गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.