हाथरस: जिले में सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में हाथरस रोड पर लश्करगंज के पास एक डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई. मृतक एटा जिले की निधौलीकला का रहने वाला था. वह सिकंदराराऊ अपनी भतीजी से मिलने आया था. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हाथरस: डम्पर की टक्कर से साईकल सवार की मौत - हाथरस में डम्पर की टक्कर से साईकल सवार की मौत
उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक डंपर ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से साइकिल सवार की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें पूरा मामला
एटा के निधौलीकला का रहने वाले वाले संतोष की भतीजी सिकंदराराऊ में रहती है. वह बुधवार को उससे मिलने साइकिल पर सवार होकर निधौलीकला से वापस आ रहा था. जब वह हाथरस रोड पर लशकरगंज के पास था, तभी एक डंपर ने उसे टक्कर मार दी. इस हादसे में संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल संतोष को सिकंदराराऊ स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. संतोष की मौत के बाद उसका पंचनामा भरकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.