हाथरस:समाज में फैली बुराइयों और कुरीतियों के प्रति लोकनृत्य के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यह कार्यक्रम राज्य स्तर पर राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज द्वारा संचालित किया जा रहा है. इसके तहत भर में प्रदेश 18 जिले चयनित किए गए हैं, जिनमें हाथरस भी शामिल है. यह कार्यक्रम राजकीय बालिका विद्यालय में आयोजित कराए जा रहे हैं.
हाथरस: GGIC में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, समाजिक बुराइयों के प्रति किया जागरूक - राजकीय बालिका विद्यालय हाथरस
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में राजकीय बालिका विद्यालय में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य समाज में फैली बुराइयों को दूर करना था. ये कार्यक्रम राज्य स्तर पर राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज द्वारा संचालित किया जा रहा है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र.
सामाजिक बुराइयों को दूर करने की नई पहल
- समाज में फैली बुराइयों और कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने नई पहल की है.
- राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज के निर्देशन में प्रदेश भर के 18 जिलों में इन बुराइयों पर आधारित लोकनृत्य प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं.
- इसका उद्देश्य समाज में फैली बुराइयों को दूर करना है.
- इसी क्रम में हाथरस के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
- इसमें जिले भर के कई राजकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और सामाजिक बुराइयों पर लोक नृत्य प्रस्तुत किया.
समाज में भ्रूण हत्या, नशाखोरी, बड़ों से अच्छा व्यवहार, किशोर-किशोरियों के बीच पनप रहे दुर्व्यवहार और पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे को लेकर यह प्रतियोगिता संपन्न कराई जा रही है. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोकनृत्य के माध्यम से समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का है.
- ममता उपाध्याय कौशिक, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका विद्यालय
TAGGED:
hathras latest news