उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुकमा में तैनात CRPF जवान का वीडियो वायरल, कहा- नहीं मिला इंसाफ तो बन जाऊंगा 'पान सिंह तोमर'

सुकमा जिले में तैनात सीआरपीएफ जवान का एक धमकी भरा वीडियो सामने आया है. दरअसल जवान घरेलू जमीनी विवाद को लेकर परेशान है और सीएम से कार्रवाई की मांग कर रहा है. इतना ही नहीं जवान ने संबधित थाना प्रभारी पर रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.

सुकमा में तैनात CRPF जवान का वीडियो वायरल.

By

Published : Oct 7, 2019, 11:10 PM IST

हाथरस: छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिले की दौरनापाल इलाके में सीआरपीएफ की 74 वीं बटालियन के जवान प्रमोद कुमार का धमकी भरा वीडियो सामने आया है. जिसमें उसने घरेलू जमीनी विवाद को लेकर सीएम से कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कहा है कि यदि वह देश की खातिर अपनी जान दे सकता है तो भाइयों के लिए वह पान सिंह तोमर भी बन सकता है.

सुकमा में तैनात CRPF जवान का वीडियो वायरल.

क्या है पूरा मामला

  • मुरसान के गांव कटैला में 3 अक्टूबर को 11 बीघा जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था.
  • विवाद में लखपत सिंह के 30 साल के बेटे रूपेश के हाथ में गोली लग गई थी.
  • रूपेश को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया था.
  • फौजी प्रमोद कुमार के पिता चार भाई थे, जिनमें एसडीएम कोर्ट के माध्यम से जमीन का बंटवारा हो गया था.
  • प्रमोद का परिवार इस बंटवारे को मानने को तैयार नहीं था.

यह है आरोप
आरोप है कि इसी बात को लेकर झगड़े में प्रमोद कुमार के भाइयों ने गोली मारकर रूपेश को घायल कर दिया था. रिपोर्ट में फौजी प्रमोद की परिवार के चित्र सिंह ,केशव, करुआ और गौरव को नामजद किया गया था. पुलिस ने दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.

इसे भी पढ़ें-हाथरस: महिला प्रधान ने पेश की मिसाल, एक महीने में बनवाए 275 शौचालय

न्याय न मिलने पर फौजी ने कही 'पान सिंह तोमर' बनने की बात
फौजी प्रमोद कुमार का भाइयों के लिए पान सिंह तोमर बनने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसकी पड़ताल के लिए ईटीवी भारत की टीम प्रमोद के पैतृक गांव में बने घर पहुंची. उसकी बहन किरण देवी और मां प्रेमवती दोनों ने बताया कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो प्रमोद भाइयों की खातिर बदमाश भी बन सकता है.

यह थाना मुरसान क्षेत्र के कटैला गांव का विवाद है, जो पूर्व से ही पुलिस प्रशासन के संज्ञान में है. इनका पारिवारिक चाचा-भतीजे का आपसी मामला है. इस संबंध में पुलिस ने 107/16 की कार्रवाई कर रखी है और इसी के परिपेक्ष में कुछ समय पहले इनका विवाद काफी बढ़ गया था. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर फायरिंग भी की थी. इस संबंध में दोनों ही तरफ से अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है. बाकी वैधानिक कार्रवाई इस मामले में की जा रही है. इसमें आगे भी 122 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
सिद्धार्थ वर्मा ,अपर पुलिस अधीक्षक, हाथरस

ABOUT THE AUTHOR

...view details