उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कार्पियो सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली - हाथरस में कार सवारों ने युवक को मारी गोली

हाथरस जिले में सोमवार को हसायन कोतवाली थाना क्षेत्र में हमलावरों ने एक युवक को गोली मार दी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

स्कार्पियो सवार अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली
स्कार्पियो सवार अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली

By

Published : Jan 18, 2021, 10:11 PM IST

हाथरस:जिले के हसायन कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को हमलावरों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली मारकर हमलावर मौके से फरार हो गए. गोली लगने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया. युवक को हसायन के सरकारी अस्पताल से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों के मुताविक घायल युवक का नाम सोनू है, वह बरसौली गांव का निवासी है. सोनू गांव के पास बने ईंट-भट्टे के पास परचून की दुकान चलाता था.

स्कार्पियो सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
हसायन कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. सोनू के दोस्त टिंकू ठाकुर ने बताया कि वारदात से कुछ देर पहले दोनों ईंट-भट्टे पर आए थे. टिंकू ठाकुर का कहना है कि जब सोनू घर की तरफ जा रहा था, उसी वक्त स्कार्पियो सवार अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. सीओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एक युवक को गोली मार दी गई है, ऐसी पुलिस को सूचना मिली थी. सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा गया. पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details