उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में नाबालिग से रेप: वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर किया अपलोड, आरोपी हिरासत में - Minor raped in Hathras

हाथरस में नाबालिग से रेप (Minor raped in Hathras) का मामला शुक्रवार को सामने आया. यहां किशोरी के साथ नाबालिग ने रेप किया. उसके साथ में मौजूद दोस्त ने इस दौरान उसका वीडियो बनाया, फिर उसको सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat हाथरस में नाबालिग से रेप Minor raped in Hathras एसपी निपुण अग्रवाल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 7:34 AM IST

हाथरस: यूपी के हाथरस में किशोरी के साथ रेप (Rape in Hathras) करने का मामला सामने आया है. किशोरी के साथ कस्बे के एक नाबालिग लड़के ने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस दो किशोरों को हिरासत (Minor raped in Hathras) में ले लिया है.

जिले में शुक्रवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामनेआया है. सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे में किशोरी से नाबालिग ने दोस्त के घर ले जाकर रेप किया. इस दौरान आरोपी का दोस्त खड़ा होकर वीडियो बनाता रहा. किशोरी के चीखने चिल्लाने और मना करने पर दोनों नहीं माने. अब यह वीडियो आरोपियों ने वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता के पिता को वारदात की जानकारी हुई. इसके बाद बेटी से पूछा, तो उसने पूरी हकीकत बता दी. इसके बाद पीड़िता के पिता ने दो किशोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया है.

एक व्यक्ति ने सिकंदराराऊ कोतवाली में को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि 5 दिसम्बर की रात करीब 8 बजे उसकी करीब 12 साल की बेटी को कस्बा के ही दो दोस्त फुसला कर अपने साथ एक दोस्त के घर ले गये. यहां एक किशोर ने बेटी के साथ रेप किया. जबकि दूसरे ने रेप करने की वीडियो बना ली. बाद में दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. पीड़िता के पिता ने कहा कि वीडियो होने के बाद उसे जानकारी हुई. वहीं, पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता के साथ ही आरोपी भी नाबालिग हैं. इसमें धारा 376, पॉक्सो एक्ट और साइबर क्राइम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही दोनों नाबालिग आरोपियों हिरासत में ले लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- ऑस्कर अवार्ड विजेता पिंकी बनेगी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड एंबेसडर, अनुप्रिया पटेल ने स्मृति ईरानी को पत्र लिखा था

ABOUT THE AUTHOR

...view details