उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के लिए बेटे ने साथियों के साथ मिलकर पिता को मार डाला, ढाबे के पास मिला खून से सना शव - बेटा जमीन पिता हत्या

हाथरस में जमीन के लिए बेटे ने साथियों के साथ मिलकर पिता की हत्या (Hathras villager murder) कर दी. इसके बाद शव को ढाबे के पास फेंक दिया. शनिवार की सुबह जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

Hathras villager murder
Hathras villager murder

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 7:37 PM IST

हाथरस : सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में कासगंज रोड पर ढाबे के पास शनिवार की सुबह एक ग्रामीण की लाश मिली. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी. पुलिस की जांच में पता चला कि ग्रामीण की हत्या ईंट से कूंचकर की गई है. बेटे ने ही साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

जमीन के लिए पिता से झगड़ता था बेटा :सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव फरीदाबाद निवासी लेखराज (45) पुत्र पोप सिंह का बेटे से जमीन का विवाद चल रहा था. अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक लेखराज का बेटा गिरेन्द्र अपराधी प्रवृत्ति का है. उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. गिरेंद्र अपने पिता से जमीन में अपना हिस्सा व पैसा मांगता था. पिता के मना करने पर वह उनसे लड़का-झगड़ता था. जान से मारने की धमकी देता था. गिरेन्द्र अप्रैल 2022 में एक युवक की बहन को भगा ले गया था. इस मुकदमे में वह जेल गया था. उसी दौरान युवती का भाई भी चोरी के मामले में जेल गया था. जेल में रहने की दौरान गिरेंद्र की उससे दोस्ती हो गई.

जिस युवती को भगाया, उसी के परिवार के साथ मिलकर किया खून :जेल से छूटने के बाद युवक, उसके पिता और चाचा के साथ गिरेन्द्र बैठकर शराब पीने लगा. युवती के भाई, पिता और चाचा भी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. तीनों ने मिलकर मुकदमे में गिरेन्द्र से समझौता करने के लिए उसकी दो बीघा जमीन की मांग की. लेखराज के दामाद संजीव कुमार ने आरोप लगाया कि 17 नवंबर की शाम को अंधेरा होने पर गिरेन्द्र समेत चारों आरोपियों को साली धनवंतरी ने फरीदाबाद बाईपास पर जाते हुए देखा था. उसके बाद वह वापस नहीं आए. 18 नवंबर की सुबह गांव के मनीष ने फोन कर बताया कि लेखराज की लाश पड़ी है. चारों ने मिलकर ईंट से कुचलकर हत्या की थी. घटना की जानकारी पर एएसपी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गिरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. हत्या कैसे की गई है, इसकी असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी.

यह भी पढ़ें :लखीमपुर खीरी में डेढ़ साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या करके मां ने की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details