हाथरस : सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में कासगंज रोड पर ढाबे के पास शनिवार की सुबह एक ग्रामीण की लाश मिली. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी. पुलिस की जांच में पता चला कि ग्रामीण की हत्या ईंट से कूंचकर की गई है. बेटे ने ही साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
जमीन के लिए पिता से झगड़ता था बेटा :सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव फरीदाबाद निवासी लेखराज (45) पुत्र पोप सिंह का बेटे से जमीन का विवाद चल रहा था. अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक लेखराज का बेटा गिरेन्द्र अपराधी प्रवृत्ति का है. उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. गिरेंद्र अपने पिता से जमीन में अपना हिस्सा व पैसा मांगता था. पिता के मना करने पर वह उनसे लड़का-झगड़ता था. जान से मारने की धमकी देता था. गिरेन्द्र अप्रैल 2022 में एक युवक की बहन को भगा ले गया था. इस मुकदमे में वह जेल गया था. उसी दौरान युवती का भाई भी चोरी के मामले में जेल गया था. जेल में रहने की दौरान गिरेंद्र की उससे दोस्ती हो गई.