हाथरस:सासनी कोतवाली क्षेत्र में गांव बरसे के पास एनएच-93 पर मैक्स लोडर ने एक बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार दपंति और एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. वहीं, बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार दपंति अपने दो बच्चों के साथ अलीगढ़ जा रहा था. जब बाइक गांव बरसे के निकट पहुंची तभी सामने से आ रही मैक्स लोडर ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक पर सवार चारों सड़क पर गिर गए. जिससे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर सासनी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बच्चे की मौत हो गई. वहीं, बच्ची का इलाज जारी है. दंपति की पहचान गोपीचंद्र (37), पत्नी ममता देवी (35), बेटा राज(5) और बेटी संध्या(9) के रूप में हुई है. परिवार अलीगढ़ जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड किशनपुर होली चौक निवासी है.