उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परीक्षा नहीं देने पाए तो छात्रों ने किया हाईवे जाम, पुलिस से भी हुई कहासुनी - नेशनल हाईवे पर जाम

हाथरस में आनंदी देवी महाविद्यालय के छात्रों ने परीक्षा न कराने के लेकर हाइवे जाम कर दिया. बीए फाइनल ईयर के छात्रों ने महाविद्यालय प्रबंधन पर प्रवेश पत्र न देने का आरोप लगया.

Anandi Devi College
Anandi Devi College

By

Published : Jul 12, 2023, 5:47 PM IST

आनंदी देवी महाविद्यालय के छात्रों ने हाइवे किया जाम

हाथरसः जिले के कस्बा सिकंदराराऊ के आनंदी देवी महाविद्यालय के छात्रों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. परीक्षा न कराने का आरोप लगाते हुए 100 से अधिक छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन पर उनके भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाया. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी मौके पर पहुंची गई. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए. उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की.

दरअसल, बुधवार को सुबह की पाली में महाविद्यालय में बीए फाइनल के छात्रों को इंग्लिश लैंग्वेज की परीक्षा थी. जब छात्र परीक्षा देने पहुंचे तो विद्यालय ने प्रवेश पत्र न होने के कारण उन्हें कॉलेज परिसर में जाने नहीं दिया गया. छात्र-छत्राओं का आरोप है कि उन्हें न तो प्रवेश पत्र दिया और न ही कॉलेज प्रबंधक से बात कराई गई. गुस्साए छात्रों ने हंगामा काटते हुए अलीगढ़-एटा एनएच-91 पर जाम लगा दिया. इसकी सूचना जब कॉलेज प्रबंधन और स्टाफ को हुई तो वहां से गेट बंद करके जाने लगे. इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस से छात्रों की बहस भी हो गई.

थाना सिकंदराराऊ प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि परीक्षा न दे पाने को लेकर छात्रों ने सड़क को जाम किया गया था, बाद में समझा-बुझाकर जाम खुलवाया दिया गया. हांलाकि, पुलिस ने छात्रों को साथ ले जाकर परीक्षा कराने का आश्वासन दिया. लेकिन, कॉलेज स्टाफ ने समय खत्म हो जाने का हवाला देते हुए परीक्षा कराने से मना कर दिया. विश्वविद्यालय से संपर्क करने के बाद परीक्षा कराने की बात कही गई है.

छात्र बबलू यादव ने बताया कि यह सब मजबूरी में करना पड़ा. मंगलवार को एडमिट कार्ड लेने के लिए बुलाया गया था. पूरे दिन बैठे रहे, लेकिन एडमिट कार्ड नहीं मिला. आज सुबह परीक्षा से पहले आने के लिए कहा गया था. हम 6:00 बजे आ गए, लेकिन उसके बाद भी हमें एडमिट कार्ड नहीं मिला है. वहीं, एक छात्रा छवि वार्ष्णेय ने बताया कि प्रिंसिपल यहां से भाग गए, अब बात करें तो किससे करें?

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम वेद सिंह चौहान को ज्ञापन देते हुए कहा है कि आनंदी देवी महाविद्यालय के एक सौ से अधिक छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इन कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंःलोहिया संस्थान के एमबीबीएस स्टूडेंट्स की डिग्री की मान्यता में फंसा एक और पेंच

ABOUT THE AUTHOR

...view details