उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति की नौकरी बेटे को दिलाने के लिए पत्नी ने प्रेमी संग रची हत्या की साजिश, गिरफ्तार - Job for son in Hathras

हाथरस में बेटे को नौकरी दिलाने के लिए पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पती की हत्या (Murder of husband in Hathras) की साजिश रची. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
हाथरस में पति की हत्या

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 10:03 PM IST

हाथरस: एक महिला ने अपने बेटे को नौकरी दिलाने के लिए प्रेमी संग मिलकर प्लानिंग कर पति की हत्या करा डाली. इस बात का खुलासा एसओजी टीम और थाना सहपऊ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुआ. पुलिस ने इस मामले में मां-बेटे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 23 सितंबर को थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला ब्राह्मण की मढैया को जाने वाले लिंक रोड पर शमशान घाट के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. इसके सिर पर चोट मारकर हत्या की गई थी. मृतक की शिनाख्त सुरेश चन्द्र गौतम पुत्र लक्ष्मी नारायण गौतम निवासी कोटला रोड रानी नगर भट्टे वाली गली थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद के रूप मे हुई थी. मृतक डीएवी इंटर कॉलेज फिरोजाबाद में लिपिक के पद पर कार्यरत था.

पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय ने इस वारदात के खुलासे और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया था. एसओजी टीम और स्वॉट टीम को भी लगाया गया था. पुलिस टीम ने घटना के सभी तथ्यों पर विवेचना करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और अन्य लाभप्रद साक्ष्य संकलित किए. शनिवार को संकलित साक्ष्यों, धरातलीय अभिसूचना संकलन, सर्विलांस सेल की टेक्निकल इंटेलिजेंस, सीसीटीवी कैमरे और प्राप्त सूचना की मदद से वारदात का खुलासा करने में सफलता मिली है. पुलिस ने वारदात में शामिल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त हरवेन्द्र उर्फ नीरज की निशादेही पर आलाकत्ल लोहे की रोड, मृतक का चश्मा,पैन और कब्जे से मृतक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्कूल का आईकार्ड आदि बरामद हुए है.

इसे भी पढ़े-30 लाख के बीमा की रकम हड़पने के लिए पिकअप से कुचलकर हत्या, फेसबुक से मिला प्लान

पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हरवेन्द्र उर्फ नीरज पुत्र देवेन्द्र निवासी नगला गांछ थाना उत्तर फिरोजाबाद ने पूछताछ में बताया कि वह डीएवी इंटर कॉलेज फिरोजाबाद में अध्यापक है. उसकी मृतक सुरेश से अच्छी-खासी दोस्ती थी. उसका सुरेश के घर पर आना जाना था. जिससे मृतक सुरेश की पत्नी से उसकी अच्छी जान- पहचान हो गई थी. काफी दिनों से मृतक की पत्नी उससे कहती रहती थी कि मृतक सुरेश चन्द्र शराब पीकर दूसरों पर रूपये उड़ाता है. हम लोगों को रूपये नहीं देता है. इस पर उसने मृतक की पत्नी से कहा कि यदि सुरेश की मृत्यु उसके रिटायरमेंट से पहले हो जाये तो आपके लड़के मोनू को उसकी नौकरी मिल सकती है. जिस पर उसने मृतक की पत्नी और बेटे मोनू के साथ बैठकर पूरी योजना बनाई. उसने यह भी बताया कि मृतक की पत्नी ने उससे कहा था कि सुरेश के मरने के बाद वह मकान को बेचकर उसके पास ही रहेगी. इसी कारण से उसने इस घटना को अंजाम दिया है.

सीईओ गोपाल सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी हरवेंद्र द्वारा प्लानिंग की गई थी कि सुरेश को मार दिया जाए, तो इसकी जगह लड़के को नौकरी मिल जाएगी,और हम लोग साथ रहेंगे. इसलिए, हरवेंद्र ने शराब पिलाकर सुरेश को मदहोश कर दिया और लोहे की रोड से इसके सिर पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-डाक से चिट्ठी भेजकर महिला डॉक्टर से मांगी 20 लाख की रंगदारी, न देने पर हत्या की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details