हाथरस: उत्तर प्रदेश में नवंबर माह शुरू होते ही सर्दी ने दस्तक दे दी है. रात में तापमान में गिरावट की वजह से लोग गरम कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे में अब सड़क हादसे भी बढ़ने शुरू हो गए है. जनपद के सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में मंडी समिति के पास कोहरे की धुंध की वजह से कई गाड़ियां आपस में टकरा गई. हालांकि इस हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. हादसे में एक दूसरे से लड़ने की वजह से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई.
इन दिनों दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धुंध छाई हुई है. हाथरस के सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति के पास फ्लाई ओवर पर कई गाड़ियां धुंध की वजह से आपस में टकरा गई. गाड़ियों के आपस में टकराने से चीख-पुकार मच गई. लोगों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.