उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में धुंध के कारण बड़ा सड़क हादसा, कई गाड़ियां टकराईं - धुंध से गाड़ियां टकराई

हाथरस में कोहरे की धुंध (Fog in Hathras) की वजह से कई गाड़ियां आपस में टकरा गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों को फ्लाई ओवर से हटाकर रास्ते को क्लीयर कराया.

vehicles collided with each other
vehicles collided with each other

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 1:52 PM IST

धुंध कोहरे में कई गाड़ियां टकराई.

हाथरस: उत्तर प्रदेश में नवंबर माह शुरू होते ही सर्दी ने दस्तक दे दी है. रात में तापमान में गिरावट की वजह से लोग गरम कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे में अब सड़क हादसे भी बढ़ने शुरू हो गए है. जनपद के सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में मंडी समिति के पास कोहरे की धुंध की वजह से कई गाड़ियां आपस में टकरा गई. हालांकि इस हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. हादसे में एक दूसरे से लड़ने की वजह से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई.

हाथरस में कोहरे की धुंध से गाड़ियां टकराई.

इन दिनों दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धुंध छाई हुई है. हाथरस के सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति के पास फ्लाई ओवर पर कई गाड़ियां धुंध की वजह से आपस में टकरा गई. गाड़ियों के आपस में टकराने से चीख-पुकार मच गई. लोगों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह धुंध की वजह से 6 गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. वहीं, सिकंदराराऊ कोतवाली प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि धुंध की वजह से 6 गाड़ियों में टक्कर हुई है. किसी को भी शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है. मौके से गाड़ियों को हटाकर फ्लाई ओवर के रास्ते को क्लीयर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम रहेगा सामान्य, सात नवंबर से हिमालयी क्षेत्र में बदल जाएगा मिजाज

यह भी पढ़ें-विधायक जी किसलिए कर रहे साधना! योगी सरकार के विधायक विंध्य पर्वत पर तपस्या में लीन, छोड़ा घर और परिवार

Last Updated : Nov 6, 2023, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details