हाथरस: जिले में घर की कलह से परेशान एक महिला ने एक बच्ची के साथ जान दे दी. वहीं, महिला की दूसरी बच्ची घायल हो गई. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां, उसका इलाज चल रहा है. वहीं, जीआरपी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है.
जानकारी के मुताबिक, कस्बा सहपऊ के मोहल्ला अहेरियान के सुशील का पानीपत की पिंकी के साथ कुछ साल पहले विवाह हुआ था. कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी. दोनों में झगड़ा होने की वजह से मंगलवार को 30 साल की पिंकी घर से निकल गई. वह अपने साथ तीन माह और 2 साल की बेटी को भी साथ ले गई. जब पति को इसकी जानकारी हुई तो वह पत्नी के पीछे गया और घर लौटने के लिए कहा लेकिन पत्नी नहीं मानी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिंकी को समझाने की कोशिश की. इसके बाद वह घर लौट आई.
ये भी पढे़ंः यूट्यूब से सीखकर छाप रहे थे नकली नोट, पुलिस ने धर दबोचा