उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Accident में उजड़ गया पूरा परिवार, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार माता-पिता और 2 बच्चों की मौत

हाथरस में रोडवेज बस की टक्कर (Road Accident in Hathras) से बाइक सवार दंपत्ति और 2 बच्चों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.

रोडवेज बस की टक्कर
रोडवेज बस की टक्कर

By

Published : Aug 9, 2023, 5:43 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 8:42 PM IST


हाथरस:जनपद के हाथरस गेट कोतवली क्षेत्र में बुधवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति और एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

आगरा थाना एत्मादपुर क्षेत्र के मोहल्ला सट्टा बघेलान निवासी इकबाल (22) अलीगढ़ में ससुराल है. बुधवार की दोपहर वह अपनी पत्नी गुलफ्सा (22), डेढ़ साल का बेटा आहत और 3 माह की बेटी आयत को बाइक पर लेकर अलीगढ़ से आगरा लौट रहा था. जैसे ही उनकी बाइक हाथरस गेट कोतवली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-93 पर चौपाल सागर के पास पहुंची. इसी दौरन एक तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार सभी लोग सड़क पर गिर गए. जिसमें गंभीर रूप से चोट लगने से दंपत्ति और उनके एक डेढ़ साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 माह का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर सासनी एसडीएम मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घायल मासूम बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

हाथरस गेट थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव ने बताया कि सड़क हादसे एक दंपत्ति और उनके एक बच्चे की मौत हो गई है. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. इस हादसे में चारों लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Aug 9, 2023, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details