उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: बिटिया मामले में अब 19 मार्च को होगी सुनवाई - next date in bitia case

हाथरस के बहुचर्चित बिटिया मामले में बुधवार को स्थानीय विशेष न्यायालय एससी/एसटी में सुनवाई हुई. सुनवाई में केस के वादी यानी बिटिया के भाई सहित दो अन्य गवाहों की गवाही हुई है. इस केस की अगली सुनवाई के लिए 19 मार्च की तारीख तय हुई है, जिसमें जिरह जारी रहेगी.

हाथरस बिटिया केस
हाथरस बिटिया केस

By

Published : Mar 17, 2021, 7:08 PM IST

हाथरस :बहुचर्चित हाथरस बिटिया केस में बुधवार को स्थानीय विशेष न्यायालय एससी/एसटी में सुनवाई थी. बुधवार की सुनवाई में केस के वादी बिटिया के भाई की गवाही हुई है. इसके अलावा दो अन्य गवाहों की भी गवाही हुई है. बिटिया पक्ष के वकील भगीरथ सोलंकी के अनुसार, अन्य दो गवाह पत्रकार हैं. उन्होंने यह भी बताया है कि केस की अगली सुनवाई के लिए 19 मार्च की तारीख है, जिसमें जिरह जारी रहेगी.

19 मार्च को होगी सुनवाई

इसे भी पढ़ें-हाथरस गैंगरेप मामले में टली सुनवाई, कोर्ट ने 17 मार्च की दी अगली तारीख

सामूहिक दुष्कर्म के बाद किया था जानलेवा हमला

14 सितंबर 2020 को हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र में एक बिटिया के साथ सामूहिक दुष्कर्म और जानलेवा हमले की घटना सामने आई थी. इलाज के दौरान 29 सितंबर को बिटिया ने दिल्ली में तोड़ दिया था. इस वारदात के बाद खासा बवाल हुआ था. केस के चारों आरोपी संदीप, रवि, रामू और लवकुश अलीगढ़ जेल में बंद हैं. सीबीआई ने इन चारों के खिलाफ विशेष न्यायालय एससी/एसटी में चार्जशीट दाखिल की है. केस में तीन आरोपी रवि, रामू और लवकुश की जमानत अर्जियां दाखिल हुई थीं, जो खारिज हो चुकी हैं. हर बार की तरह इस बार भी देखना होगा कि इस मामले में कोर्ट में क्या होता है ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details