हाथरस: गेट कोतवाली इलाके में देवा सिटी स्टेशन के नजदीक एक बगीचे में स्थित कुएं में एक किशोर गिर गया. किशोर के कुएं में गिरने की जानकारी जब लोगों को भी तो वहां भीड़ इकट्ठी हो गई. पास के एक दुकानदार युवक ने कुएं में उतर कर रस्सी आदि के सहारे उस किशोर को कुएं से बाहर निकाला. किशोर को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
हाथरस: इस युवक के साहस से कुएं में गिरे किशोर की बची जान, देखें वीडियो - हाथरस में कुंए में गिरा किशोर
यूपी के हाथरस जिले के गेट कोतवाली इलाके में सिटी स्टेशन के नजदीक एक बगीचे में स्थित कुएं में एक किशोर गिर गया. किशोर को एक दुकानदार ने कुएं में उतर कर रस्सी आदि के सहारे कुएं से बाहर निकाला.
कुंए से बाहर निकाला गया किशोर.
क्या है पूरी घटना
- शहर में रहने वाला किशोर देवा सिटी स्टेशन के नजदीक बगीचे में कुए के पास खड़ा था.
- दूसरे लड़के का धक्का लगने से वह किशोर कुएं में गिर गया.
- जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो तमाम लोगों वहां इकठ्ठा हो गए.
- पास में ही टेंट का काम करने वाले एक साहसी युवक विष्णु को घटनास्थल पर पहुंचा.
- विष्णु ने रस्सी और टेंट के कपड़ों के सहारे कुएं में उतरकर उस बच्चे को बाहर निकाल लाया.
- विष्णु ने बताया कि कुंआ सूखा है और उसमें ईंट पत्थर पड़े हैं.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत सामान्य है.
इसे भी पढ़ें- कुछ बड़बोले लोग राम मंदिर को लेकर दे रहे हैं अनाप-शनाप बयान: पीएम मोदी
जब हम फोर्स के साथ जब यहां पहुचे थे तब तक एक लड़का विष्णु उसे निकालने कुएं में उतर चुका था. इस लड़के से पूछताछ की जाएगी कि वह आखिर यहां क्या कर रहा था और कुएं में कैसे गिरा.
-संजीव शर्मा, एसएचओ