उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उधारी के रुपये को लेकर दंपति पर हमला, महिला की मौत - उधारी के रुपये को लेकर दंपति पर हमला

फायर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर भागे. लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार भाग गए. खून में लथपथ पति-पत्नी को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां पर डॉक्टर ने पत्नी भावना को मृत घोषित कर दिया. वहीं दिनेश को प्राथमिक इलाज देने के बाद गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया.

उधारी के रुपये को लेकर दंपति पर हम

By

Published : Jan 27, 2022, 10:57 PM IST

हाथरस :सदर कोतवली इलाके के नहरोई बम्बा के पास स्थित गंगा धाम कॉलोनी में दबंग ने उधार रुपये वापस मांगने पर दंपती को गोली मार दी. दंपति को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पत्नी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पति को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर इलाके के गांव खोड़ा हजारी का मूलरूप से रहने वाला 32 साल का दिनेश अपनी 28 साल की पत्नी भावना के साथ गंगा धाम कॉलोनी में रहता था. गुरुवार देर शाम जब दंपति अपने देवी-देवताओं के थान (स्थान) पर दीपक जलाने गए, तब वहां आए कुछ लोगों ने दोनों पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से दोनों घायल हो गए.

फायर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर भागे. लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार भाग गए. खून में लथपथ पति-पत्नी को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां पर डॉक्टर ने पत्नी भावना को मृत घोषित कर दिया. वहीं दिनेश को प्राथमिक इलाज देने के बाद गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें :छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या का मामला, सीबीआई जांच की मांग को लेकर जनहित याचिका दाखिल

परिवार के लोगों ने बताया कि आरोपियों ने उनके बेटे से करीब 8 दिन पहले साढ़े छह लाख रुपये उधार लिए थे. इसके बदले में एक खेत दिलवाने की बात कह रहे थे लेकिन न तो उन्होंने खेत दिलवाया और न ही रुपये वापस किए. इसके बाद दिनेश उनसे रुपये मांगने लगा.

इस वजह से वह उससे रंजिश मानने लगे और दंपत्ति को घेर कर उन पर गोलियां बरसा दीं. वहीं इमरजेंसी में तैनात डॉ. मनीष ने बताया कि 2 घायल आए थे. इनमें महिला भावना को ब्रॉड डैड लाया गया था जबकि उसके पति दिनेश के गोली लगी हुई थी.

उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. वारदात की जानकारी मिलने पर इलाका पुलिस तथा सीओ सदर रुचि गुप्ता और एएसपी प्रकाश कुमार जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मामले की जानकारी ली. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details