उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: आइसोलेशन वार्ड में रखा गया एक और युवक - हाथरस समाचार

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कोरोना वायरस के एक संदिग्ध व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति कुछ दिन पहले ही पुणे से हावड़ा गया था.

हाथरस में एक युवक पाया गया संदिग्ध
हाथरस में एक युवक पाया गया संदिग्ध

By

Published : Apr 1, 2020, 9:56 AM IST

हाथरस: जिले के बागला जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को भर्ती कराया गया है. पुलिस के सहयोग से इस मरीज को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. इस वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या दो हो गई है. दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

संदिग्ध को कराया गया अस्पताल में भर्ती
कोरोना वायरस का कहर इन दिनों पूरे देश में तबाही मचाया हुआ है. वहीं जिले में एक युवक को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. दोनों व्यक्ति के जांच के लिए सैंपल भेजा जा रहा है.

अस्पताल के सीएमएस डॉ. आईवी सिंह ने बताया कि 108 पुलिस के साथ इस युवक को अस्पताल लाया गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि कि यह पुणे से हावड़ा गया था. उसे सर्दी जुखाम है और विदेश यात्रा नहीं किया था. गांव के लोगों को शंका हुई कि यह कहीं बीमारी तो नहीं है, जिसके वजह से इसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

आइसोलेशन में दो युवक भर्ती हैं. दोनों युवकों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा रहे हैं. दोनों युवकों को किसी तरह के इलाज की जरूरत नहीं पड़ी है. यह तीसरा केस है जिसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इससे पहले एक युवक आइसोलेशन में भर्ती था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

-डॉ. आई वी सिंह, सीएमएस, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details