हाथरसः गुरुवार की शाम नगर पालिका परिषद ने जिला अस्पताल परिसर में 108, 102 और एएलएस एम्बुलेंसों को सैनिटाइज कराया. इस मौके पर नगरपालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने एम्बुलेंस सेवा में लगे स्टाफ का स्वागत और सम्मान भी किया. सम्मान पाकर एंबुलेंस स्टाफ खुश नजर आए. इस दौरान सभी का हौसला भी बढ़ाया गया.
हाथरसः कोरोना वॉरियर्स एम्बुलेंस स्टाफ का हुआ सम्मान - एम्बुलेंस को सैनिटाइज कराया
यूपी के हाथरस में नगर पालिका परिषद ने 108, 102 और एएलएस एंबुलेंस को सैनिटाइज कराया. इस मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने एंबुलेंस सेवा में लगे स्टाफ का सम्मान भी किया.
नगर पालिका परिषद के चेयरमैन आशीष शर्मा ने कहा कि कोविड 19 लड़ाई में सबसे आगे रहने वाले कोरोना योद्धा यही एंबुलेंस स्टॉफ है. मुझे खुशी है कि यह लोग गर्व और लगन के साथ काम कर रहे हैं. इस कोरोना वायरस की लड़ाई को आगे बढ़कर यही लोग लड़ रहे हैं.
सम्मान पाकर एम्बुलेंस के स्टाफ विजेंद्र कुमार ने कहा कि इस सम्मान ने उनका हौसला और बढ़ा दिया है. वह कोरोना की इस लड़ाई में और बढ़ चढ़कर सहयोग देंगे. नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा नगर के साथ उन स्थानों को भी सैनिटाइज कराया, जिनमें संक्रमण फैलने की संभावना दिख रही थी.