हाथरस: 31 मार्च को जिले की सासनी पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग कस्बे की एक मस्जिद में एकत्र हैं और कहीं जाने की तैयारी में है. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 15 लोगों को पकड़ लिया था. इन सभी को कस्बे के एक कॉलेज के हाल में क्वारंटाइन किया गया था.
हाथरस: आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किए गए चार कोरोना संदिग्ध
यूपी के हाथरस जिले की सासनी पुलिस ने 31 मार्च को 15 जमातियों को पकड़ा था. शुक्रवार देर रात चार जमातियों को सासनी के स्कूल से मुरसान की एल-1 यूनिट में शिफ्ट किया गया. प्रशासन इनको लेकर ज्यादा सतर्क नजर आ रहा है.
हाथरस में कोरोना वायरस
इन 15 जमातियों में से 8 पश्चिम बंगाल और झारखंड के थे, बाकी के लोग हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा जिले के रहने वाले थे. इन सभी के खून जांच के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे. इनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आनी थी. रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के पास आ चुकी है, लेकिन उसे अभी उजागर नहीं किया गया है.
सासनी में क्वारंटाइन किए गए 15 लोगों ने से चार को मुरसान की एल-1 यूनिट के आइसोलेशन में ले जाया गया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जल्द ही यह जानकारी देगा.