हाथरस: जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रसोईया कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में जिले भर के प्राथमिक विद्यालय की रसोईयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतिभागियों को पहला, दूसरा व तीसरा पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता में भाग लेकर रसोईया खुश दिखीं. बीएसए शाहीन ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया.
यह भी पढ़ें-वाराणसी में गुटखा कारोबारी के यहां सीजीएसटी टीम का छापा, कर रही पूछताछ
रसोईया पाक कला प्रतियोगिताः प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार, खिल उठे चेहरे - kasturba gandhi residential school
हाथरस के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रसोईया कला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन. रसोईया कला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को मिला पहला, दूसरा व तीसरा पुरस्कार. प्रतियोगिता में शामिल जिले भर से आईं रसोईयों ने तहरी, सब्जी और रोटी बनाई.
प्रतियोगिता में शामिल जिले भर से आईं रसोईया ने तहरी, सब्जी और रोटी बनाई. खाना बनाने के लिए विभाग ने ही प्रतियोगिता स्तर पर सामग्री उपलब्ध कराई. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल बीएसए शाहीन, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या ममता कौशिक उपाध्याय, सीएचसी की एमओ डॉ. मोनिका शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार, केएल वर्मा, डीआईओएस की प्रतिनिधी डॉ. विमला भारत, सेठ हरचरनदास गर्ल्स इंटर कॉलेज की गृह विज्ञान की प्रवक्ता अर्चना मिश्रा, डीसी अशोक कुमार चौधरी ने रसोइयों द्वारा बनाए गए खाने की गुणवत्ता, स्वाद, स्वच्छता को परखा. यहां पर स्कूलों से आए बच्चों ने भी प्रतियोगिता में शामिल रसोईया के खाने का स्वाद लेकर उसके बारे में निर्णायक मंडल को जानकारी दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप