उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: चक रोड जोतने को लेकर हुआ विवाद, ग्रामीणों पर तानी गईं बंदूकें - हाथरस में चक रोड जोतने को लेकर हुआ विवाद

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में चक रोड जोतने को लेकर पूर्व प्रधान और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. ग्रामीणों के विरोध के बाद भी चक रोड जोत दिया गया.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा.

By

Published : Jul 23, 2019, 10:25 PM IST

हाथरस:जनपद के सादाबाद कोतवाली इलाके के गांव बहादुरपुर में कुछ दबंगों ने जबरन चकरोड को जोतना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने बंदूकें तान ली. इस मामले में चार नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है.

चक रोड जोतने को लेकर हुआ विवाद.

चकरोड जोतने वाला गांव का पूर्व प्रधान प्रधान बच्चू सिंह बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने जब खोत जोतने का विरोध किया तो पूर्व प्रधान बच्चू सिंह अपने बेटे अनिल और कुछ समर्थकों के साथ लाठी डंडा बंदूक लेकर आ गए और लोगों को धमकाना शुरू कर दिया. इसके बाद जबरन चकरोड जोत दिया गया.

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि चकरोड को लेकर विवाद सामने आया है, जिसमें किसी को चोटें नहीं आई हैं. उन्होंने बताया एक व्यक्ति लाइसेंसी असलहा लेकर मौके पर पहुंचा था. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details