हाथरस: जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के गांव पापरी में विद्युत लाइन को ठीक कर रहा एक संविदाकर्मी करंट लगने से झुलस गया. आनन फानन में लोगों ने झुलसे कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती करवाया. उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. विद्युत विभाग से किसी भी अधिकारी के न आने से परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों ने मिताई बिजलीघर को जाकर घेर लिया. बिजली घर के सामने सड़क पर जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया.
क्या है पूरा मामला
कोतवाली चंदपा इलाके के गांव परसारा निवासी शम्मी पुत्र जुम्मन खान रविवार को पापरी में कुछ अन्य कर्मचारियों के साथ बिजली लाइन को ठीक करने के लिए गए थे. वह खंभे पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहे थे. अचानक खंभे में करंट आ गया. करंट से शम्मी बुरी तरह झुलस कर खंभे से नीचे गिर पड़े. आनन-फानन में उनके साथी उन्हें बागला जिला अस्पताल लेकर आए. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत - contract worker died
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है. चंदपा कोतवाली में लाइन ठीक कर रहे एक संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने बिजलीघर को घेरकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें:गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढे बताना मुश्किल
परिजनों ने किया हंगामा
काफी समय गुजर जाने के बाद जब कोई भी अधिकारी नहीं आया, परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. वह मिताई बिजली घर पर पहुंच गए. आक्रोश जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. मृतक शम्मी के चाचा रफीक ने बताया कि शम्मी लाइन पर काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि उसका पर्स, मोबाइल फोन और बिजली घर से फाइल भी गायब है. बिजली घर पर बैठे लोग भी भाग गए. रफीक ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से ही शम्मी की जान गई है.