हाथरस : जिले की सासनी कोतवाली क्षेत्र में एनएच-93 पर एबीजी हॉस्पिटल के पास एलपीजी गैस से भरे टैंकर और कंटेनर की टक्कर हो गई. टक्कर होने के बाद बड़ा हादसा होने से टला गया. ओवरटेक करने की जल्दबाजी में कंटेनर चालक ने गैस टैंकर में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार ही गया. बताया जा रहा है कि करीब 17 साल की उम्र का किशोर कंटेनर चला रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर एलपीजी गैस से भरा टैंकर (tanker filled with lpg gas) मध्य प्रदेश के विजयपुर से सलेमपुर स्थित बॉटलिंग प्लांट पर जा रहा था. जब यह टैंकर आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर एबीजी हॉस्पिटल के पास था तभी सामने से आ रहे कंटेनर ने एक वाहन को ओवरटेक करने में टक्कर मार दी. हादसे में कंटेनर चालक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि चालक कम उम्र का था. टैंकर चालक के सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया.