उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कांग्रेस के अलावा नहीं कोई विकल्प: श्यामसुंदर उपाध्याय - बीजेपी

हाथरस पहुंचे यूपी कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्यामसुंदर उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी.

यूपी में कांग्रेस के अलावा नहीं कोई विकल्प
यूपी में कांग्रेस के अलावा नहीं कोई विकल्प

By

Published : Jun 4, 2021, 9:48 AM IST

Updated : Jun 4, 2021, 9:53 AM IST

हाथरस: जिले में दवा की किट देने आए यूपी कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्यामसुंदर उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. भाजपा के लोग खुद बता रहे हैं कि उनकी 100 सीटें आएंगी. ऐसे में बची 300 सीटों पर हम ही तो हैं.

मीडिया से बातचीत करते यूपी कांग्रेस कमेटी के महामंत्री.

दवा की किट प्रदेश के एक-एक गांव, कस्बों में होगी वितरित
यूपी कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्यामसुंदर उपाध्याय ने बताया कि उनकी नेता प्रियंका गांधी ने 10 लाख दावा की किटें पूरे उत्तर प्रदेश के एक-एक गांव, एक-एक कस्बे में वितरित करने का जिम्मा पार्टी के कार्यकर्ताओं को सौंपा है. 'सेवा सत्याग्रह' के नाम से हमारा यह आंदोलन भी है और सेवा भी है. उन्होंने बताया कि हम सरकार के जितने सक्षम नहीं है कि बहुत कुछ कर सकें, लेकिन हमारी भावनाएं हैं जो पीड़ित व्यक्ति है, गरीब व्यक्ति है जिसके रोजगार का साधन खत्म हो गया है, उसको यह दवाएं कहां से मिलेंगी. इसलिए हम ऐसे लोगों को दवा दे रहे हैं.

देश बेचने, सत्ता हड़पने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं
श्यामसुंदर उपाध्याय ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अस्पतालों में नर्स नहीं हैं, कंपाउंडर नहीं हैं, बेड नहीं है, ऑक्सीजन नहीं है, इंजेक्शन नहीं है, अव्यवस्था ही अव्यवस्था है. सरकार के पास केवल देश बेचने और सत्ता हड़पने के सिवाय कोई दूसरा काम नहीं है. यह जनविरोधी सरकार है. इसके खिलाफ हम जनता में जा रहे हैं.

इस भी पढ़ें:-UP police: 7 निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर मिली पदोन्नति

इस दौरान कांग्रेस के कैंप कार्यालय श्रीराधा कृष्ण कृपा भवन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सचिव प्रभारी अमित सिंह, जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, नगर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम, वीना गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 4, 2021, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details