हाथरस: जिले में दवा की किट देने आए यूपी कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्यामसुंदर उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. भाजपा के लोग खुद बता रहे हैं कि उनकी 100 सीटें आएंगी. ऐसे में बची 300 सीटों पर हम ही तो हैं.
दवा की किट प्रदेश के एक-एक गांव, कस्बों में होगी वितरित
यूपी कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्यामसुंदर उपाध्याय ने बताया कि उनकी नेता प्रियंका गांधी ने 10 लाख दावा की किटें पूरे उत्तर प्रदेश के एक-एक गांव, एक-एक कस्बे में वितरित करने का जिम्मा पार्टी के कार्यकर्ताओं को सौंपा है. 'सेवा सत्याग्रह' के नाम से हमारा यह आंदोलन भी है और सेवा भी है. उन्होंने बताया कि हम सरकार के जितने सक्षम नहीं है कि बहुत कुछ कर सकें, लेकिन हमारी भावनाएं हैं जो पीड़ित व्यक्ति है, गरीब व्यक्ति है जिसके रोजगार का साधन खत्म हो गया है, उसको यह दवाएं कहां से मिलेंगी. इसलिए हम ऐसे लोगों को दवा दे रहे हैं.