हाथरसः जिले में कोविड-19 की वैक्सीन लगने के बाद दो आंगनबाड़ियों की हालत बिगड़ गयी. दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. जैसे ही आंगनबाड़ियों की हालत बिगड़ने की जानकारी मिली, तो जिला अधिकारी रमेश रंजन, जिला प्रोबेशन अधिकारी डीके सिंह, सीएमओ डॉक्टर बृजेश राठौर ने फौरन जिला अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना.
वैक्सीन से दो आंगनबाड़ियों की हालत बिगड़ी
जिले की सासनी ब्लॉक के सेवा का नगला में आंगनबाड़ी सेविका के रूप में काम करने वाली पुष्पा देवी को सासनी स्वास्थ्य केंद्र और सादाबाद तहसील के गांव सलेमपुर की आंगनबाड़ी पूनम पाठक को सहपऊ स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को कोरोना का टीका लगा था. टीका लगने के बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां पुष्पा देवी की हालत में सुधार नजर आया, तो वहीं पूनम पाठक की हालत में प्राथमिक उपचार के बाद भी कोई सुधार नहीं दिखा. उनको सांस लेने में तकलीफ के साथ बेचैनी थी. अधिकारियों ने इन आंगनबाड़ियों की स्थिति की जानकारी लेकर दोनों को अलीगढ़ रेफर करवा दिया.
बीपी होने के बाद भी किया वैक्सीनेशन