हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़, मथुरा- बरेली राजमार्ग को जोड़ने वाले तालाब का चौराहे पर अलीगढ़-आगरा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर पुल पर आवागमन शुरू हो जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली है. लोगों का कहना है हाथरस के विकास में जो अवरोध था, वो इस पुल पर आवागमन शुरू होने से खत्म हो गया. लोगों की परेशानियों को देखते हुए इस पुल पर आवागमन शुरू कर दिया गया है.
रेलवे क्रॉसिंग पर बना पुल, आवागमन शुरू होने पर लोगों ने ली राहत की सांस - मथुरा-बरेली राजमार्ग
मथुरा-बरेली राजमार्ग को जोड़ने वाले तालाब का चौराहे पर अलीगढ़-आगरा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर बने पुल पर आवागमन शुरू हो गया. इससे बड़ी संख्या में लोगों को जाम से निजात मिली और इस वजह से उनका आने जाने में लगने वाला समय भी कम हो गया.
commuters get joyride on new railway crossing bridge in hathras on aligarh-agra road
ये भी पढ़ें- योगी सरकार का ऑपरेशन ठोको: 8472 मुठभेड़ में 3302 अपराधी हुए घायल, 146 ढेर
वहीं स्थानीय नागरिक संकेत उपाध्याय ने बताया कि इस पुल के शुरू होने से बहुत राहत मिली है. जाम काफी कम हो गया है. पहले बाईपास पर होकर आने में 20 से 25 मिनट लगा करते थे. वहीं अब केवल 5-7 मिनट लगते हैं. उन्होंने बताया कि पहले जाम में घंटों खराब हो जाते थे.