हाथरस :प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. भारतीय जनता पार्टी अपना जनाधार बढ़ाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसके लिए वह ताबड़तोड़ सम्मेलन का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में आज हाथरस आए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से भी बातचीत की.
आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि वह आज सुबह से ही हाथरस में हैं. उन्होंने पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. बाद में मरीजों से हुई बातचीत के आधार पर उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन दिखाई दिया. वहीं स्कूल के निरीक्षण में छोटी मोटी कमियां दिखाई दी. उसके लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सारे अधिकारियों के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. हमने अधिकारियों से कहा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ नीचे तक पहुंचना चाहिए. डॉ. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बच्चों और महिलाओं को लेकर काफी संवेदनशील हैं. उनके लिए बहुत काम कर रहे हैं.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आयोग बाल अपराध को लेकर काफी संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि अपराधी या तो जन्मजात होता है या बनाए जाते हैं. खासकर बच्चों के विषय में देखा गया है कि बच्चे अपराधी बनाए जाते हैं. जो लोग अपराध को जन्म देने वाले हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सरकार कर रही है. योगी सरकार अपराधों के प्रति सख्त दिखाई दे रही है. अपराधी अपराध करने से घबरा रहे हैं.