उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Women Sammelan : सीएम योगी बोले- आपका वंदन करने आया हूं, हाथरस की हींग के बिना दाल भी स्वादिष्ट नहीं लगती - सीएम ने हाथरस हींग की तारीफ की

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज हाथरस पहुंचे. उन्होंने नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन (Nari Shakti Vandan Women Sammelan) में कहा कि विकास की योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी हो रही है. उन्होंने यहां की हींग की भी तारीफ की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 8:20 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 9:20 PM IST

हाथरस में नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन को सीएम योगी ने संबोधित किया

हाथरस: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को हाथरस पहुंचे. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी इस बात को साबित करती है कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए जा रहे कदम आज सार्थक रूप से आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. मुख्यमंत्री आज यहां बागला कॉलेज के मैदान में आयोजित नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने 177.29 करोड़ रुपये की 214 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए.

महिला सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते लोग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं से कहा कि नवरात्रि में आपका अभिनंदन और वंदन के लिए वे स्वयं यहां आए हैं. नवरात्रि के अवसर पर आप सबका स्वागत नारी शक्ति वंदन बिल पारित होने पर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उत्तर प्रदेश की मातृ शक्ति की ओर से आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा, वही आज आपको देखने को मिल रहा होगा. पिछले साढ़े नौ वर्ष के अंदर हमने एक नए भारत का दर्शन किया है. जहां जाति, मजहब, क्षेत्र, भाषा, लिंग के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ है. सबका साथ सबके विकास की भावना के साथ विकास सामान रूप से हो रहा है. वहीं, जिन्हें विशेष प्रोत्साहन दिए जाने की जरूरत है, उनके लिए नई योजनाएं बन रही हैं.

महिला सम्मेलन में उमड़ी भीड़

देश के अंदर तमाम क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी सुश्चित करते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा के साथ जोड़कर विकास के अभियान के साथ जोड़ने का कार्यक्रम एक नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है. साढ़े 6 वर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश में महिलओं की विकास की योजनाओं में भागीदारी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस सदी की सबसे बड़ी बीमारी कोरोना के दौरान दुनिया में हाहाकार था. उस दौरान आंगनबाड़ी, आशा वर्कर और एएनएम लोगों की सेवा कर रहे थे. उनके लिए सरकार की योजनाएं पहुंचाने का कार्य कर रहे थे. उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ और देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन पहुंचाने का कार्य हुआ है. दुनिया के अंदर ऐसा कहीं नहीं हुआ. 220 करोड़ वैक्सीन की डोज उपलब्ध हुईं.

प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित योजनाएं बेटी को लखपति बनाने का कार्य कर रही हैं. एक तरफ सुरक्षा का बेहतर इंतजाम बेटी को सुरक्षा का कवच प्रदान कर रही हैं और दूसरी तरफ शासन की योजाएं उन्हें स्वाबलंबन की ओर अग्रसर करने का माध्यम बन रही हैं. स्वाबलंबन के इसी क्रम को आगे बढ़ाने के लिए शासन में भी भागीदारी मिलेगी. इसी के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम भी पारित हो गया है. सरकार आज खेलकूद की गतिविधि को तेजी से बढ़ाने का कार्य कर रही है. उन्होंने हाथरस की हींग का भी जिक्र किया और कहा कि बिना हाथरस की हींग के दाल भी स्वादिष्ट नहीं लगती है. साथ ही उन्होंने कवि निर्भय हाथरसी और काका हाथरसी का भी जिक्र किया.

यह भी पढ़ें:सीएम योगी का यह कैसा वंदन, गुहार लेकर पहुंचीं महिलाओं को पुलिस ने पंडाल से खदेड़ा

यह भी पढ़ें:118 कंपनियां 10 हजार युवाओं को देंगी रोजगार, बस यहां पहुंचकर देना होगा साक्षात्कार

यह भी पढ़ें:'इंडिया' गठबंधन में दरार, अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष को बताया चिरकुट, कहा-धोखेबाज है पार्टी

Last Updated : Oct 19, 2023, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details