हाथरसःजिला अस्पताल में बुधवार को हीमो डायलिसिस यूनिट (hemo dialysis unit) का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुभारंभ किया गया. अब जिला अस्पताल में डायलिसिस होने से लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इसके अलावा लोगों के रुपये की भी तो बचत होगी.
जिला अधिकारी रमेश रंजन ने बताया है कि मुख्यमंत्री द्वारा बुधवार को हीमो डायलिसिस यूनिट (hemo dialysis unit) का शुभारंभ कर दिया गया है. यहां एक साथ 6 लोगों की डायलेसिस की व्यवस्था है. जहां 8 घंटों के शिफ्ट में 18 मरीजों का प्रतिदिन डायलिसिस किया जाएगा. इस यूनिट में 10 बेड की व्यवस्था की गई है. इससे आने वाले समय में एक साथ 10 लोगों की डायलिसिस की जाएगी.
यह भी पढ़ें-प्रयागराज में पूर्व विधायक के घर पर फेंके गए बम, परिजन हुए जख्मी
यहां डायलिसिस कराने पहुंची एक महिला अंजू देवी ने बताया कि उसे महीने में 8 बार डायलिसिस करानी होती है. इसके लिए अब तक उसे दूसरे शहर ही जाना पड़ता था. लेकिन अब यहां डायलिसिस होने से उसके पैसे और समय दोनों की की बचत होगी.
हाथरस जिला अस्पताल में हीमो डायलिसिस यूनिट का CM ने किया शुभारंभ
हाथरस जिला अस्पताल में हीमो डायलिसिस यूनिट (hemo dialysis unit) का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुभारंभ कर दिया गया. अब यहां 18 लोगों की डायलिसिस की जाएगी. हाथरस के जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हीमो डायलिसिस यूनिट सेंटर का शुभारंभ किया गया
हाथरस के जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हीमो डायलिसिस यूनिट सेंटर का शुभारंभ किया गया