हाथरस: जिले में में बुधवार को स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हुआ. प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर हाथरस में 70 स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया और रंगोली बनाई गई है. जिले में 17 सितंबर को 70 दिव्यांगों को उपकरण भी वितरित करने का कार्यक्रम रखा गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से एक दिन पहले सिकंदराराऊ के भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, पार्ट के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य और नगरपालिका हाथरस के चेयरमैन आशीष शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नगर में 70 स्थानों पर सफाई अभियान चलाया. उन्होंने यह अभियान बागला जिला अस्पताल से शुरू किया.