उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के जन्मदिन पर हाथरस में बनाई गई रंगोली - cleanliness campaign in hathras

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीजेपी सेवा सप्ताह मना रही है. इस सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.

cleanliness campaign in hathras
पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है

By

Published : Sep 16, 2020, 5:37 PM IST

हाथरस: जिले में में बुधवार को स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हुआ. प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर हाथरस में 70 स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया और रंगोली बनाई गई है. जिले में 17 सितंबर को 70 दिव्यांगों को उपकरण भी वितरित करने का कार्यक्रम रखा गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से एक दिन पहले सिकंदराराऊ के भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, पार्ट के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य और नगरपालिका हाथरस के चेयरमैन आशीष शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नगर में 70 स्थानों पर सफाई अभियान चलाया. उन्होंने यह अभियान बागला जिला अस्पताल से शुरू किया.

सिकंदरराऊ के विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसमें विभिन्न कार्यक्रम रखे गए हैं. हम लोग रक्तदान, चश्मा वितरण कर चुके हैं. आज स्वच्छता अभियान चलया जा रहा है.

नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने कहा कि नगर में जगह-जगह रंगोली बनाई गई है. वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने बताया 17 सितंबर को 70 दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details