हाथरस :बीते12 नवंबर को हाथरस के जिला अस्पताल में बच्ची को जन्म देने वाली नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष भेजा गया है. जिला महिला अस्पताल की सीएमएस ने बताया है कि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रहें, इसलिए दोनों को बाल कल्याण अधिकारी के समक्ष भेजा जा रहा है. फिलहाल इन्हें वन स्टॉप सेंटर पर रखा गया है.
पेट में दर्द की शिकायत पर पहुंची थी अस्पताल
हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी मथुरा में अपनी ननिहाल में रहकर दसवीं में पढ़ाई करती थी. वह करीब चार दिन पहले ननिहाल से अपने गांव आई थी. जहां उसकी तबियत खराब हो गई. जिस पर परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे. जहां पेट में दर्द होने की जानकारी दी. परिजन उसे अस्पताल के शौचालय में लेकर गए, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया. इस बात की जानकारी अस्पताल के स्टाफ को हुई तो महिला अस्पताल से डॉक्टर को बुलाया गया. तब नवजात और उसकी मां को महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी. पुलिस ने वहां पहुंचकर पूछताछ की. पता चला कि किशोरी के ननिहाल में ही एक युवक से शारीरिक संबंध बन गए थे. उसे इस बात का अहसास भी नहीं था कि वह गर्भवती है.