उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई

यूपी के हाथरस में क्रिसमस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही लोगों ने चर्च में पहुंचकर प्रभु यीशु के जन्म की खुशी मनाई और एक-दूसरे को बधाई दी.

etv bharat
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस

By

Published : Dec 25, 2019, 8:33 PM IST

हाथरस: जिले में बुधवार को क्रिसमस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही लोगों ने चर्च में पहुंचकर प्रभु यीशू के जन्म की खुशी मनाई और प्रार्थना की. साथ ही सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी.

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस.

चर्चों और स्कूलों में मंगलवार से ही सजावट होना शुरू हो गया था. चर्चों में जहां रात 12 बजे से ही प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में घंटियां बजना शुरू हो गईं थीं, वहीं 25 दिसम्बर की सुबह होते ही लोग कैंडल लेकर चर्चों में पहुंच गए और प्रभु यीशु से प्रार्थना की. वहीं, पादरी ने बाइबिल के उपदेश सुनाकर सभी को मोहब्बत का पैगाम दिया.

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई

पादरी का कहना है कि आज से 21वीं सदी पहले यीशु मसीह ने धरती पर जन्म लिया था. वह हम लोगों को पापी इंसानों से बचाने के लिए इस धरती पर आये थे. उनकी पैदाइश के लिए हम इस दिन को मनाते हैं. प्रभु ने हमें अपनी संतान बनाया है. हम सभी को मिलकर रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details