राम मंदिर निर्माण के लिए बच्चों ने दी गुल्लक - गिहारा बस्ती
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने दलित बस्तियों में गरीब, पिछड़े नागरिकों की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सामुदायिक भवन व बारात घर का शिलान्यास किया. इस मौके पर बस्ती के छोटे बच्चों ने नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए अपनी गुल्लकें भी सौंपी.
राम मंदिर निर्माण के लिए बच्चों ने दी गुल्लक.
हाथरस : नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने शासन की नीति के अनुरूप दलित बस्तियों में गरीब पिछड़े नागरिकों की सुविधा को देखते हुए सामुदायिक भवन व बारात घर का गिहारा बस्ती में शिलान्यास किया. इस मौके पर बस्ती के छोटे-छोटे बच्चों ने पैसों से भरी अपनी गुल्लकें अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को सौंपी.
सामुदायिक भवन व बारात घर के निर्माण पर बस्ती की एक महिला लता देवी ने बताया कि इसके बन जाने से यहां बहन, बेटी की शादियां हो सकेगी. लड़कियों की बारात आने पर यहां ठहर सकेगी. इसके अलावा और भी कार्यक्रम हो सकेंगे. वहीं अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी गुल्लक देने वाली छोटी बच्ची पूर्णिमा ने बताया कि उसने यह पैसे भगवान राम मंदिर निर्माण के लिए दिए हैं. वहीं एक दूसरी लड़की सिमरन ने बताया कि हमारा भी पैसा मंदिर में लगे और यह अच्छे से बने, यही हमारी इच्छा है.
नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने सामुदायिक भवन का शिलान्यास करते हुए बताया कि भाजपा की सरकार विकास के उन कामों को कर रही है, जिससे जनता को सीधा लाभ पहुंचे. उन्होंने बताया कि नगर पालिका गिहारा बस्ती के लोगों के लिए सामुदायिक भवन और बारात घर बनवा रही है, जिससे इन्हें काफी लाभ पहुंचेगा. इन लोगों को छोटे-बड़े कार्यक्रम के लिए इधर-उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा. छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए अपने गुल्लक दिए जाने पर आशीष शर्मा गदगद दिखे. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए छोटे-छोटे बच्चे भी अपनी गुल्लक का पैसा उन्हें दे रहे हैं. यह गर्व की बात है.