उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेल विद्युतीकरण कार्य का मुख्य संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण - railway track mathura- kashganj

हाथरस में रेल विद्युतीकरण का मुख्य संरक्षा आयुक्त ने मथुरा से मेंडू रेलवे स्टेशन के बीच निरीक्षण किया. निरीक्षण में हर पहलुओं की जांच की गई. साथ ही डीआरएम ने बताया कि अब लोग बिजली से चलने वाली गाड़ी में सवारी कर सकेंगे.

रेल विद्युतीकरण कार्य का मुख्य संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण

By

Published : Mar 30, 2019, 6:27 AM IST

हाथरस:पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा -कासगंज रेलवे ट्रैक पर चलने वाले यात्री अब जल्दही बिजली से चलने वाली गाड़ी में सवारी कर सकेंगे. इस रेल खण्ड पर विद्युतीकरण का काम अंतिम चरण में है. शुक्रवार को मुख्य संरक्षा आयुक्त ने मथुरा से मेंडू रेलवे स्टेशन के बीच निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने कई पहलुओं की जांच-पड़ताल की. डीआरएम ने बताया कि रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही बिजली के इंजन से यात्री ट्रेन चलाई जाएंगी.

मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह मीडिया को जानकारी देते हुए

मध्य पूर्वोत्तर परिमंडल के मुख्य संरक्षा आयुक्त अरविंद कुमार जैन, मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ डीजल इंजन से चल कर निरीक्षण यान से मेंडू रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने ट्रेक के हुए विद्युतीकरण के कार्य का निरीक्षण किया. आगे के निरीक्षण के लिए निरीक्षण यान बिजली से चलने वाले इंजन से चलाया गया.

मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मथुरा से मेंडू के बीच विद्युतीकरण के कार्य का निरीक्षण मुख्य संरक्षा आयुक्त कर रहे हैं. आगे भी मेंडू स्टेशन से इलेक्ट्रिक लोको चलाकर मथुरा तक इसका ट्रायल किया जाएगा. इसके बाद ही मुख्य संरक्षक आयुक्त (सीआरएस)ऑथराइजेशन देंगे. इसके बाद ही इस ट्रैक पर बिजली से चलने वाली यात्री ट्रेनों को चलाया जा सकेगा. उन्होंने बताया किनिरीक्षण में खामी जैसी कोई चीज नहीं मिली है. मंडल रेल प्रबंधक ने यह भी बताया कि यात्रियों कीसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही इस पर यात्री ट्रेनें चलाई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details