हाथरसःसीएम योगी से नाराज एक किन्नर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. सरकार में न तो पुलिस सुनती है और न ही प्रशासन सुनता है. उन्होंने कहा कि जनता हमारी भगवान है, वो खुश रहेगी, तो हम किन्नर भी खुश रहेंगे. सोनम किन्नर को राजमंत्री का दर्जा दिए जाने पर किन्नरों ने कहा कि सोनम किन्नर को भी गरीबों की भलाई के काम करने होंगे. किन्नर मानते हैं कि जनता के साथ-साथ उनपर भी महंगाई का बुरा असर पड़ा है.
ईटीवी भारत ने हाथरस में किन्नरों से बात की उन्होंने बताया कि सरकार के कामकाज का उनके जीवन पर सीधा असर पड़ता है. उन्होंने बताया कि नोटबंदी हुई थी. तब जनता को काफी परेशानी हुई थी. अब बीमारी की वजह से काम धंधा न होने से जनता परेशान है. अब जब हम उनके दरवाजे जाते हैं, तो वो अपनी परेशानी बताते हैं. उनके परेशान होने से हम भी परेशान हैं. उन्होंने बताया कि जनता के पास जब हम बधाई को जाते हैं, तो वो कहते हैं कि हम परेशान हैं, हमारे पास तुम्हें देने को कुछ नहीं है. इसलिए सरकार के कामकाज का हम पर सीधा फर्क पड़ता है.
सोनम किन्नर को राज्य मंत्री बनाए जाने पर नैना देवी ने कहा कि हमारे ऊपर उसका क्या असर पड़ेगा. योगी सरकार ने अपने नाम के लिए उन्हें राज्यमंत्री बनाया है. वो हमारी सपोर्ट में हैं तो किन्नर है. हम उनकी सपोर्ट में हैं तो भी किन्नर हैं. जनता की भलाई चाहेंगी तो सोनम किन्नर भी हमें अच्छी लगेंगी. खुशी की बात है कि हमारे किन्नर समाज में कोई तो राज मंत्री बना. उन्होंने कहा कि गरीब जनता के लिए छोटी-छोटी बहन और बेटियों के लिए उन्हें कुछ अच्छा करना होगा.