हाथरस:प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवतियों का महिला चिकित्सकों ने परीक्षण किया. जिसमें गर्भवतियों की जांच की गई. वहीं, उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं को चिन्हित किया गया.
गर्भवतियों के हुए परीक्षण
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक महीने की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया जाता है. जिसके तहत समस्त गर्भवतियों के हीमोग्लोबिन, बीपी की जांच, गर्भवती की लंबाई एंव वजन, शरीर के तापमान की जांच, यूरिन की जांच, शुगर की जांच इत्यादि महिलाओं को सुरक्षित प्रसव हेतु सलाह भी दी गई.
इस मौके पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रथम बार गर्भ धारण करने वाली महिलाओं को चिन्हित कर उनके प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिलाने हेतु आशाओं के द्वारा फॉर्म भी भरवाए गए. जिससे कि उन्हें तीन किश्तों में 5 हजार की राशि मिल सके.
आशा व एएनएम से संपर्क कर योजनाओं का उठाएं लाभ
जिला कार्यक्रम समन्वयक अवनेंद्र कुमार राठौर ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के लिए प्रथम बार गर्भधारण करने वाली पात्र महिला लाभार्थी राज्य स्तर से जारी हेल्पलाइन नंबर 7998799804 व क्षेत्रीय आशा एवं एएनएम से संपर्क करें और योजना का लाभ उठाएं. योजना का लाभ लेने के लिए महिला लाभार्थी को अपना बैंक खाते का विवरण अपना एवं पति का आधारकार्ड, टीकाकरण कार्ड जिसमें महिला की जांचो का विवरण दर्ज हो. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, बच्चे का टीकाकरण कार्ड अपने क्षेत्र की आशाओं को उपलब्ध कराना होगा.
एसीएमओ डॉ. संतोष कुमार, जिलास्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुचिका सहाय, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर पुष्पेंद्र सिंह ने अर्बन पीएचसी मधुगढ़ी का जायजा लिया. लाभार्थी प्रीती ने बताया कि यहां हमारी कई प्रकार की जांचे हुई हैं. यहां बताई गई सभी बातों का ध्यान रखेंगे. दिव्या ने बताया कि यहां जांच के साथ-साथ कोरोना वायरस के बचाव हेतु थर्मल स्कैनिंग भी की गई. साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी दी गई.
इसे भी पढे़ं-इस अपार्टमेंट की पार्किंग से बरामद हुई गैंगवार में इस्तेमाल कार