उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में सीएचसी प्रभारी ने की पत्रकार से अभद्रता, कार्रवाई की मांग - अस्पताल

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी का पत्रकार से अभद्रता करने का मामला सामने आया है . नाराज पत्रकारों ने सीएचसी का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मामले में कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

सीएचसी प्रभारी ने की पत्रकार से अभद्रता.

By

Published : Aug 17, 2019, 9:01 PM IST

हाथरस:खबरकवरेज के दौरान पत्रकार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने अभद्रता और गाली-गलौज कर दी. लिहाजा पत्रकारों ने एकत्रित होकर जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. पत्रकारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए आरोपी सीएचसी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल अधिकारियों ने मामले की जांच एसडीएम सदर को सौंपी है और जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.

सीएचसी प्रभारी ने की पत्रकार से अभद्रता.

पत्रकारों से अभद्रता

  • हाथरस के सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी का औचक निरीक्षण हुआ.
  • निरीक्षण के दौरान कवरेज करने के लिए कई पत्रकार वहां पहुंचे.
  • सीएचसी प्रभारी डॉक्टर दानवीर सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सामने ही पत्रकारों से अभद्रता कर डाली.
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने गाली गलौज देते हुए हाथापाई तक कर दी.

पत्रकारों से नाराज थे सीएचसी प्रभारी

  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी की खबर प्रमुख अखबार के पत्रकार ने छाप दी थी.
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पत्रकारों से खफा थे.

पढें-हाथरस: डॉक्टरी परीक्षण के दौरान पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार

सैकड़ों पत्रकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. उसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद प्रभारी ने पत्रकारों से कवरेज के दौरान अभद्रता की है. इसकी शिकायत प्राप्त हुई है, शिकायत के आधार पर सीएमओ से इसका स्पष्टीकरण मांगा गया है. एसडीएम सदर को मामले की जांच सौंपी गई है और जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई की जाएगी.
-अशोक कुमार शुक्ला जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details