उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को सम्मानित कर बनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती - program opening

यूपी के हाथरस जिले में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर 15 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद किसानों को खेती की आधुनिक तकनीकियों की जानकारी भी दी गई.

etv bharat
15 प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित

By

Published : Dec 23, 2019, 10:36 PM IST

हाथरस: जिले में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर 15 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया. मंडी समिति में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद किसानों को खेती की आधुनिक तकनीकों की जानकारी भी दी गई. साथ ही खेती से संबंधित योजनाओं के बारें में भी बताया गया.

15 प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित
15 किसानों को किया गया सम्मानित

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर कृषि प्रदर्शनी और गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ किया. इस कार्यक्रम में अच्छा काम करने वाले 15 प्रगतिशील किसानों को जिला अधिकारी प्रवीण कुमार और सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने किसानों को खेती की आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में पुरस्कृत किसानों का कहना है कि इस तरह के आयोजन से किसान प्रोत्साहित होते हैं. सम्मान मिलने से उनका उत्साह भी बढ़ता है.

ये भी पढ़ें: हाथरस: युवकों पर पुलिस की थर्ड डिग्री, एसआई लाइन हाजिर

आज चौधरी चरण सिंह जी की जयंती है. इस मौके पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया है. जिसमें जनपद के अच्छा काम करने वाले 15 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया है. यहां लगी स्टॉल के माध्यम से आधुनिक तकनीकियो से भी अवगत कराया गया है. साथ ही खेती संबंधी योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है.
-प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी

ये भी पढ़ें: हाथरस: खिलाया नशीला पदार्थ, मोबाइल और ई-रिक्शा लेकर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details