हाथरस: जिले में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर 15 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया. मंडी समिति में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद किसानों को खेती की आधुनिक तकनीकों की जानकारी भी दी गई. साथ ही खेती से संबंधित योजनाओं के बारें में भी बताया गया.
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर कृषि प्रदर्शनी और गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ किया. इस कार्यक्रम में अच्छा काम करने वाले 15 प्रगतिशील किसानों को जिला अधिकारी प्रवीण कुमार और सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने किसानों को खेती की आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में पुरस्कृत किसानों का कहना है कि इस तरह के आयोजन से किसान प्रोत्साहित होते हैं. सम्मान मिलने से उनका उत्साह भी बढ़ता है.