हाथरसः शहर के सासनी गेट चौराहे पर पुलिस ने शनिवार को मास्क न लगाने पर दुपहिया वाहनों के चालान काटे. इस दौरान एसपी गौरव बंसवाल भी मौजूद रहे. वहीं ऐसे लोगों को पुलिस ने फ्री में मास्क दिए. इस चेकिंग के बाद कयास लगाया जा रहा है कि अब लोग मास्क लगाकर ही बाइक चलाएंगे.
हाथरसः मास्क न लगाने पर वाहनों के काटे गए चालान - hathras police
यूपी के हाथरस जिले में शनिवार को पुलिस ने बगैर मास्क के बाइक चलाने वालों के चालान काटे. वहीं ऐसे लोगों को फ्री में मास्क दिए, ताकि वह सुरक्षित होकर आगे की यात्रा कर सकें.
मास्क के लिए चेकिंग
एसपी गौरव बंसवाल ने बताया कि शासन से मिले निर्देशों पर उन्होंने चौराहे पर चेकिंग कराई है, जो लोग बिना मास्क के वाहन पर चल रहे हैं उनके चालान किए गए. उन्हें मास्क भी मुफ्त में दिए गए. एसपी ने बताया कि चेकिंग में उन लोगों का भी चालान किया जाएगा जो चेकिंग होती देख जेब से मास्क निकालकर लगाते हैं. लेकिन ऐसे लोगों को फ्री में मास्क नहीं दिया जाएगा.