हाथरस: जिले की चंदपा कोतवाली इलाके में शुक्रवार को सीबीआई टीम एक बार फिर से पीड़िता के गांव पहुंची है. सीबीआई टीम गांव के लोगों से वारदात के बारे में पूछताछ कर रही हैं. दरअसल घटना की जांच में जुटी सीबीआई की टीम पिछले 13 दिनों से हाथरस जिले में ही है.
हाथरस कांड: सीबीआई की टीम फिर पहुंची पीड़िता के गांव - हाथरस गैंगरेप केस
यूपी के हाथरस जिले में शुक्रवार को एक बार फिर सीबीआई की टीम पीड़िता के गांव पहुंची है. मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई टीम के गांव के लोगों से वारदात के बारे में पूछताछ कर रही हैं.
सीबीआई की टीम फिर पहुंची पीड़िता के गांव.
14 सितंबर को हाथरस के चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में दलित युवती के साथ गैंगरेप और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. वहीं इलाज के दौरान 29 सितंबर को दिल्ली में उसकी मौत हो गई थी.
घटना की जांच में जुटी सीबीआई टीम के कुछ सदस्य शुक्रवार को पीड़िता के गांव पहुंचे. इस दौरान टीम के सदस्य गांव वालों से उनके घर पहुंचकर बातचीत कर रहे हैं. इस घटना को लेकर सीबीआई कब और किस नतीजे पर पहुंचेगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.