हाथरस: जिले की चंदपा कोतवाली इलाके में बिटिया के गांव में मंगलवार को एक बार फिर से सीबीआई टीम पहुंची. सीबीआई की टीम ने पहले उस स्थान का मुआयना किया जहां पीड़िता के साथ वारदात हुई थी. इसके बाद टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंची, जहां एक बार फिर से सीबीआई की टीम परिवार से पूछताछ कर रही है.
हाथरस कांड: परिजनों से पूछताछ करने सीबीआई फिर पहुंची पीड़िता के गांव
यूपी के हाथरस जिले में मंगलवार को एक बार फिर पीड़िता के गांव सीबीआई की टीम पहुंची है. गांव में सीबीआई ने एक बार फिर से पीड़िता के परिजनों से पूछताछ की है और घटनास्थल का मुआयना किया.
मंगलवार को एक बार फिर से टीम के कुछ सदस्यों ने गांव पहुंच कर जांच की है. इस दौरान सीबीआई टीम ने उस स्थल का निरीक्षण किया है जहां पीड़िता के साथ वारदात हुई थी.
बता दें कि 14 सितंबर को हाथरस की चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में दलित युवती के साथ कथित गैंगरेप हुआ था. इस दौरान उसे जान से मारने की कोशिश भी की गई थी. इसके बाद इलाज के दौरान युवती की 29 सितंबर को दिल्ली में मौत हो गई थी. इसके बाद इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई थी. पीड़िता की मौत के बाद से आरोप-प्रत्यारोप के बीच ये मामला सुर्खियों में है. वारदात में आरोपी बनाए गए चारों युवक जेल में हैं. मामले की सीबीआई लगातार जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है.